Chittorgarh माउंट आबू और कर्नाटक की तर्ज पर मंगलवाड़ में कैनोपी वॉकवे बनाया जाएगा

Chittorgarh माउंट आबू और कर्नाटक की तर्ज पर मंगलवाड़ में कैनोपी वॉकवे बनाया जाएगा
 
Chittorgarh माउंट आबू और कर्नाटक की तर्ज पर मंगलवाड़ में कैनोपी वॉकवे बनाया जाएगा

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़ वन विभाग की ओर से मंगलवाड़ क्षेत्र के वन क्षेत्र में करीब दो करोड़ रुपए की लागत से इकोलॉजिकल पार्क बनाने का काम शुरू किया गया है। यहां माउंट आबू व कर्नाटक की तर्ज पर दो सौ मीटर में कैनोपी वॉक-वे का निर्माण कराया जा रहा है। विभाग ने यह निर्णय वन क्षेत्र की जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिहाज से किया है। यहां दो सौ मीटर का वॉक-वे, 2800 मीटर का ईको ट्रेल हाउस, बच्चों के लिए गेम्स जोन बनाया जाएगा। पर्यटन के रूप से विकसित होने से यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन सकेगा। गत वर्ष बजट घोषणा के बाद वन विभाग की ओर से मंगलवाड़-डूंगला मार्ग पर पैंतालीस बीघा जमीन पर इकोलॉजिकल पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। उप वन संरक्षक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि पार्क के चारों तरफ फेंसिंग करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर से नवंबर 2023 के बीच इसके कार्यादेश जारी कर दिए थे।

अब तक चालीस फीसदी काम पूरा हो चुका हैं। पहली बार दो सौ मीटर कैनोपी वॉक-वे का भी निर्माण कराया जा रहा है। उप वन संरक्षक पाण्डेय ने बताया कि यहां ट्री हाउस, वॉच टावर, ब्रिज, टायर ब्रिज, जिग जेग ब्रिज का भी निर्माण कराया जाएगा। कैनोपी वॉक में जंगल की सैर की की जाएगी। जमीन से 20 से 30 फीट ऊंचाई से वन्य जीव और प्रकृति की सुंदरता को निहारने का लुत्फ उठाया जा सकेगा। कैनोपी वॉक-वे चार पेड़ों के बीच ऊंचाई पर होता है।