Jhalawar पुलिया से गिरी कार, दो युवकों की मौत, तीन घायल

Jhalawar पुलिया से गिरी कार, दो युवकों की मौत, तीन घायल
 
Jhalawar पुलिया से गिरी कार, दो युवकों की मौत, तीन घायल

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़  मनोहरथाना-अकलेरा रोड पर मान्याखेड़ी गांव के पास छोटी पुलिया पर  रात कार असंतुलित होकर पलट गई। इसमें दो युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर घायल हो गए। परिजनों के अनुसार रात्रि 9:30 बजे के लगभग कार में कस्बे के 5 युवक मनोहरथाना-अकलेरा रोड पर मन्याखेड़ी के समीप ढाबे पर चाय पीने जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। मन्याखेड़ी पुलिया से गाड़ी असंतुलित होकर गिर गई। इसमें उसमें सवार मनोहरथाना निवासी शोहेल पुत्र शफी मोट्या भाई, अमन पुत्र इरफान, शहिद पुत्र शरीफ टेलर, अबरार पुत्र मुनव्वर बैग व समीर पुत्र बग्गा शाह घायल हुए।

सभी घायलों को मनोहरथाना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां सोहेल 22, को डॉक्टर ने मृत घोषित किया। शेष 4 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर किया। जहां समीर 23, की मृत्युुु हो गई। शेष अमन, शहिद व अबरार बैग तीनों गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से कोटा के लिए रैफर किया। वहां रीड की हड्डी व पैर में चोंट होने शहिद को जयपुर रैफर किया। थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि मृतक सोहेल का मनोहर थाना स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को पीएम कराया व समीर का जिला स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कराया।

 जावर थाना क्षेत्र के हरनावदा शाहजी रोड पर समरोल चौराहे पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायल हो गए। इन्हें ग्रामीणों द्वारा मनोहर थाना राजकीय चिकित्सालय लाया गया। घायलों ने बताया कि बाइक सवार नेस गुजरात निवासी रूप सिंह पुत्र नारायण सिंह गुर्जर व राकेश पुत्र नेनकराम भील हरनावदाशाहजी से गांव आ रहे थे। दूसरी मोटरसाइकिल पर मध्य प्रदेश के गुना जिले के मृगवास थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा निवासी गंगा राम पुत्र देवलाल लोधा व घनश्याम पुत्र देवलाल लोधा अपने गांव से कामखेड़ा बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। तभी समरोल के समीप बाइकों में भिड़ंत हो गई। इसमें घनश्याम लोधा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं गंगाराम लोधा व रूप सिंह गुर्जर को घायल अवस्था में मनोहरथाना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर जिला स्वास्थ्य केंद्र के लिए रैफर किया। शेष एक बाइक सवार राकेश का अभी तक पता नहीं चला कि वह कहां गया। जावर पुलिस ने गंभीर घायलों का पर्चा बयान लिया।