Jaipur में ड्रोन से काटे जा रहे चालान, ट्रैफिक पर भी कड़ी नज़र
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में लगातार बढ़ रहे यातायात दबाव के चलते पुलिस ड्रोन से निगरानी रखेगी। इसके लिए यातायात पुलिस ने अजमेरी गेट पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया। हाई रेजोल्यूशन वाले ड्रोन कैमरे 5 किलोमीटर तक नजर रख सकते हैं। इससे गाड़ियों के नंबर भी रीड किए जा सकते हैं। नियम तोड़ने पर इनके जरिए रिकॉर्डिंग का डेटा कम्प्यूटर में लेने के बाद चालान की कार्रवाई की जा सकेगी।
डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा ने बताया- अभी एक कंपनी के सहयोग से पायलट प्रोजेक्ट किया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जाएगा। अजमेरी गेट से उड़ाए जा रहे ड्रोन कैमरे में स्टैच्यू सर्किल तक का एरिया कवर किया जा रहा है।ड्रोन रोजाना तय समय पर 6 से 7 बार उड़ाया जा रहा है। प्रत्येक राइड 30 से 40 मिनट की जा रही है। प्रत्येक राइड के बाद ड्रोन का डेटा कम्प्यूटर में लेकर एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की जा सकेगी।