Alwar जगन्नाथ रथयात्रा के लिए बाहर आए रथ, बने आकर्षण का केंद्र

Alwar जगन्नाथ रथयात्रा के लिए बाहर आए रथ, बने आकर्षण का केंद्र
 
Alwar जगन्नाथ रथयात्रा के लिए बाहर आए रथ, बने आकर्षण का केंद्र

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर भगवान जगन्नाथ व जानकी मैया के विवाह की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। भगवान जगन्नाथ इंद्रविमान रथ में विराजमान होकर माता जानकी को ब्याहने जाएंगे। रथयात्रा से पूर्व मंगलवार को शुभ मुहूर्त में भगवान जगन्नाथ व जानकी जी और सीताराम जी का रथ बाहर निकाला गया। सब्जी मंडी और महल चौक स्थित रथखानों से रथों को सुभाष चौक मंदिर लाया गया है। यहां रथों की सफाई, रंग रोगन और मरमत का कार्य किया जाएगा। 15 जुलाई को शाम 6 बजे सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से मेला स्थल रूपबास स्थित रूप हरि मंदिर के लिए भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रवाना होगी। वहीं, 17 जुलाई को रूपबास में मेला भरेगा। इस दिन सुबह 8 बजे सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से जानकी जी की सवारी मेला स्थल रूपबास स्थित रूप हरि मंदिर के लिए रवाना वरमाला महोत्सव होगा।

Alwar जगन्नाथ रथयात्रा के लिए बाहर आए रथ, बने आकर्षण का केंद्र

पूर्व महाराजा तेजसिंह ने मंदिर को भेंट किया था इंद्र विमान

भगवान जगन्नाथ इंद्र विमान नामक रथ में सवार होकर माता जानकी को ब्याहने जाते हैं। पूर्व में महाराजा इस शाही रथ की सवारी करते थे। महाराजा तेजसिंह ने 1948 में यह रथ मंदिर को भेंट कर दिया। तब से इसका प्रयोग रथयात्रा में किया जा रहा है।