Jhalawar कनवास में सूफी संत अब्दुल गफूर शाह की दरगाह पर मनाई बड़ी छठी शरीफ

Jhalawar कनवास में सूफी संत अब्दुल गफूर शाह की दरगाह पर मनाई बड़ी छठी शरीफ
 
Jhalawar कनवास में सूफी संत अब्दुल गफूर शाह की दरगाह पर मनाई बड़ी छठी शरीफ

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ कनवास में सूफी संत अब्दुल गफूर शाह की दरगाह पर अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के तहत बड़ी छठी शरीफ अकीदत के साथ मनाई गई। इस मौके पर दूरदराज़ से आए तमाम जायरीनों ने दरगाद पर चादर पेश की।

दरगाह के गद्दीनशीन सूफी संत अब्दुल हकीम नक्शबंदी ने बताया कि इस मौके पर जायरीनों ने मन्नत मांगी। केथुन के मिलाद नात खां मोहम्मद हुसैन एंड पार्टी ने कलाम पेश किए। इस दौरान मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता असरार भाई, जुनियर अन्नु कपूर का स्वागत किया गया। इस मौके पर दरगाह सरपरस्त अब्दुल शकूर कुरैशी, अब्दुल आसिफ खान, लियाकत अली, इमरान बाबा, अजहरुद्दीन, नदीम, गुड्डू भाई वारसी, कलाम भाई, कदिर बाबा, महमूद भाई, अब्दुल वहाब भाई, सलीम, जावेद, मुशताक भाई, रईस भाई मौजूद रहे। बाहर से आने वाले तमाम जायरीनों को शुद्ध शाकाहारी लंगर खिलाया गया। दरगाह के गद्दीनशीन हज़रत सूफी बाबा ने चादर पेश करके देश की अमन भाईचारा के लिए दुआ की।