Chittorgarh गणित-विज्ञान में पारंगत बनेंगे पीएमश्री स्कूलों के बच्चे

Chittorgarh गणित-विज्ञान में पारंगत बनेंगे पीएमश्री स्कूलों के बच्चे
 
Chittorgarh गणित-विज्ञान में पारंगत बनेंगे पीएमश्री स्कूलों के बच्चे
चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, जिले एवं प्रदेश भर के सरकारी पीएमश्री स्कूलों में पढऩे वाले छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों में लिए विज्ञान और गणित विषयों के प्रति रचनात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए इस साल इन पीएमश्री स्कूलों में गणित-विज्ञान के सर्किल शुरू किए जाएंगे। इसमें पूरे साल विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन सर्कल का गठन राज्य के पीएमश्री प्रथम चरण के चयनित 393 तथा द्वितीय चरण के चयनित 230 विद्यालयों समेत कुल 623 पीएमश्री स्कूलों में होगा। इन गतिविधियों का आयोजन राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत किया जाना है, जिसके चलते विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों में भी उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण में नवाचार उत्पन्न होगा। बता दें, जिले में प्रथम चरण के 13 व दूसरे चरण के चार कुल 17 पीएमश्री विद्यालय संचालित हैं। इन स्कूलों में संचालित होने वाले गणित-विज्ञान सर्किल को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एक्सपर्ट से भी मार्गदर्शन प्रदान कराया जाएगा और इसके सीधा फायदा स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ गणित व विज्ञान विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी मिलेगा।

विद्यार्थी करेंगे शैक्षिक भ्रमण

इसके साथ ही राज्य में दूसरे चरण के तहत शुरू किए गए सभी पीएमश्री विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए देखकर समझने और सीखने के कौशल को विकसित करने के लिए राज्य के विभिन्न दर्शनीय व ऐतिहासिक स्थानों पर भ्रमण भी करवाया जाएगा। जिसमें दूसरे चरण के 230 स्कूलों के करीब 16100 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इसमें प्रत्येक स्कूल की किसी एक कक्षा से अधिकतम 10 तथा पूरे विद्यालय से अधिकतम 70 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें शैक्षिक भ्रमण करवाया जाएगा। पीएमश्री स्कूलों में बनने वाले गणित-विज्ञान सर्किल के तहत महीने के अंतिम शनिवार को व्याख्यान, वाद-विवाद, सेमीनार, संगोष्ठी व क्विज आदि का आयोजन किया जाएगा।