Chittorgarh किसानों पर सहकारी बैंकों का 10.58 करोड़ का ऋण बकाया

Chittorgarh किसानों पर सहकारी बैंकों का 10.58 करोड़ का ऋण बकाया
 
Chittorgarh किसानों पर सहकारी बैंकों का 10.58 करोड़ का ऋण बकाया

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क,  प्रदेश में खरीफ सीजन में सहकारी बैंकों से ब्याज मुक्त कर्ज लेकर समय पर नहीं चुकाने वाले सैकड़ों किसान डिफाल्टर घोषित हो जाएंगे। किसानों को डिफाल्टर होने से बचाने के लिए बकाया ऋण राशि जमा करवाने के लिए अब 30 जून तक का मौका दिया गया है। प्रदेश में किसानों पर 635.02 करोड़ का फसली ऋण बकाया है। वहीं, चित्तौडग़ढ़ जिले में 3377 किसानों में 10.58 करोड़ रुपए का फसली ऋण बकाया चल रहा है।

राज्य में 1 लाख 94 हजार 872 किसान 31 मार्च तक खरीफ सीजन का बकाया ऋण नहीं चुका पाए थे। इससे ये किसान नए ब्याज मुक्त ऋण के लिए डिफाल्टर हो गए। अब तिथि बढऩे से ये किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। उन्हें अब ब्याज व दंडनीय ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। ऋण लेकर समय पर नहीं चुकाने वाले डिफाल्टर किसानों की सबसे ज्यादा संया में पहला, दूसरा व तीसरा नंबर क्रमश: बाड़मेर, जैसलमेर व जोधपुर जिले का हैं। वहीं बकाया राशि के हिसाब से चित्तौडग़ढ़ प्रदेश में 13 वें स्थान पर है। जिले में 3 हजार 377 किसानों पर 10.58 करोड़ रुपए की ऋण राशि बकाया चल रही हैं।

यह है प्रदेश की स्थिति

जिला किसानों की संया बकाया

बाड़मेर 68723 209.21

जैसलमेर 18321 92.34

जोधपुर 11054 59.94

नागौर 21737 56.72

बीकानेर 14691 30.12

जालौर 8954 25.81

अलवर 6448 21.18

भीलवाड़ा 4380 17.17

पाली 3091 12.64

झालावाड़ 4375 11.90

श्रीगंगानगर 3045 11.78

बांसवाड़ा 4000 10.98

चित्तौडग़ढ़ 3377 10.58

हनुमानगढ़ 2365 08.19

सीकर 1917 07.61

जिला किसानों की संया बकाया

डूंगरपुर 3180 06.84

स. माधोपुर 2501 05.16

अजमेर 1886 05.14

उदयपुर 1660 05.08

भरतपुर 1785 04.80

झुंझुनूं 1131 03.66

जयपुर 1173 03.33

चूरू 1689 03.17

बारां 718 02.51

सिरोही 636 02.47

दौसा 851 02.38

कोटा 374 01.63

टोंक 504 01.56

बूंदी 308 01.11