Chittorgarh दूध के फैट में कटौती से बीएमसी सचिवों में आक्रोश, गेट पर ठोका ताला

Chittorgarh दूध के फैट में कटौती से बीएमसी सचिवों में आक्रोश, गेट पर ठोका ताला
 
Chittorgarh दूध के फैट में कटौती से बीएमसी सचिवों में आक्रोश, गेट पर ठोका ताला

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़ दूध की फैट में भारी अंतर आने के बाद बीएमसी के सचिवों ने सोमवार को चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के मुख्य गेट पर ताला लगाकर एमडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। डेयरी के गेट पर करीब तीन घंटे तक ताला लगा रहा। डेयरी प्रशासन ने 13 में से एक मांग मान ली। इसके बाद अस्थाई रूप से धरना-प्रदर्शन खत्म कर दिया गया। शेष मांगों को लेकर फिर आंदोलन किया जाएगा। चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां सचिव संघ के अध्यक्ष जगदीशचन्द्र जाट ने बताया कि एक जुलाई 2024 से संघ के लेब में बीएमसी समितियों के दूध की जांच लागू की गई। बीएमसी समितियों के दूध की फैट एसएनएफ की संघ के लेब में कटौती की जा रही है। जिससे समितियों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। संघ के टैंकरों में पानी मिलाकर दूध की चोरी की गई। इससे डेयरी को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए अब बीएमसी के दूध की टेस्टिंग लागू की गई है। ऐसे में बीएमसी पर दूध की टेस्टिंग व संघ के लैब में हो रही टेस्टिंग में भारी अंतर आ रहा है। समितियों को दो प्रतिशत कमीशन की रोकी गई राशि नहीं दी जा रही है।

इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसी ही कुल तेरह मांगों को लेकर बीएमसी सचिवों ने सोमवार को डेयरी पहुंचकर मुख्य गेट के ताला लगा दिया और धरना-प्रदर्शन करते हुए एमडी सुरेश सेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।बाद में एमडी को सौंपे गए ज्ञापन में इन मांगों के साथ ही समितियों का कमीशन दस प्रतिशत बढ़ाने, दूध खरीद की दर 8.20 रुपए प्रति फैट करने, एसएनएफ पर दस पैसे के अंतर को घटाकर चार पैसे करने, संघ में जमा कम्प्यूटर के 70 हजार रुपए व अमानत राशि के 40 हजार 955 रुपए समितियों को देने, संघ में जमा बीएमसी के दो लाख रुपए समितियों को देने, हेडलोड व चिलिंग चार्ज राशि बढ़ाने, संघ की ओर से संचालित योजनाओं की राशि का समय पर भुगतान करने, दूध चोरी में पकड़े गए दोनों टैंकर को ब्लेक लिस्टेड करने की मांग की गई है।