Churu सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की बैठक में 542 करोड़ रुपए का बजट पारित
कंप्यूटरीकृत होगी सहकारी समितियां
बैठक में बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि बैंक ने वर्ष 2023-24 में 17.50 लाख रुपए का लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक ने विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत जिले के किसानों एवं नागरिकों को 504.01 करोड़ रुपयों का ऋण उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा कि बैंक पूर्णतया सीबीएस सिस्टम पर संचालित है, आरटीजीएस, नेफ्ट, एसएमएस, डीबीटीएल, एवं एटीएम सुविधाएं ग्राहकों को दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों को भी कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है। उन्होंने सदस्यों के सुझावों पर चर्चा करते हुए कहा कि समितियों में समय पर खाद-बीज उपलब्ध करवाना, समितियों में गोदाम निर्माण करवाना, समितियों को निशुल्क भूमि आवंटन करवाना, समिति अध्यक्षों की सलाहकार समिति का गठन कर बैंक कार्यों का पर्यवेक्षण करते हुए बैंक के लाभ में वृद्धि के सकारात्मक प्रयास किए जाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिले की उप-रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, विभा खैतान, क्रय विक्रय सहकारी समितियों के अध्यक्ष गणपत ख्यालिया, नरपत गोदारा, लालचन्द छिरंग, भगवानदास स्वामी, अर्जुन कुल्हरी, होलसेल भण्डार के अध्यक्ष मोहनलाल गढ़वाल, दुग्ध उत्पादक संघ, सरदारशहर के अध्यक्ष लालचंद मूंड, बैंक अधिशाषी अधिकारी अमीलाल सहारण तथा मुख्य प्रबंधक सर्वेश वर्मा सहित सदस्य उपस्थित रहे।