Churu राज्य स्तर पर होने वाली समान परीक्षा अर्द्धवार्षिक की तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग
सभी स्कूलों में एक ही समय में होगी परीक्षा
राज्य स्तर पर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक समय पर उक्त कक्षाओं के लिए परीक्षाएं करवाई जाएगी तथा प्रश्न पत्र प्रदेश स्तर पर एक समान होंगे। उल्लेखनीय है कि अभी तक ये परीक्षाएं जिला स्तर पर समान परीक्षा योजना के तहत आयोजित हुआ करती थी लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से किए बदलाव के चलते अब यह परीक्षा प्रदेश स्तर होगी।
विद्यालय स्तर पर भी परीक्षा
शिक्षा निदेशालय अनुसार 9 से 12 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 14 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगी लेकिन जिन विषयों का समय सारणी में उल्लेख नहीं किया गया है ऐसे विषयों की परीक्षा विद्यालय स्तर पर करवाई जाएगी। जानकारी के अनुसार 12 से 13 दिसंबर तक विद्यालय स्तर की परीक्षा और साथ ही प्रायोगिक परीक्षाएं होगी।
थाने में रखे जाएंगे प्रश्न पत्र
शिक्षा निदेशालय के जारी निर्देशों में कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रश्नपत्र यथा संभव पुलिस थाने में रखे जाने की व्यवस्था की जाएगी। कहा यह भी गया है कि यदि अपरिहार्य स्थिति में यदि पेपर पीईईओं व सीईईओं विद्यालयों में रखे जाते हैं तो राउण्ड द क्लॉक कार्मिकों को तैनात किया जाएगा।
गठित होंगे उड़न दस्ते
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द सिंह राठौड़ के अनुसार परीक्षा आयोजन के दौरान उड़न दस्ते गठित किए जाएंगे। उड़न दस्ते में नियुक्त अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
दो पारियों में होगी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा अन्तर्गत कक्षा 9, 10, 11 तथा 12 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 12 से 27 दिसम्बर तक दो पारियों में होगी। पहली पारी में सुबह 9.30 से 12.45 तक तथा दूसरी पारी का समय दोपहर 1.15 से 4.30 बजे तक रहेगा।