Churu बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

Churu बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च
 
Churu बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

चूरू न्यूज़ डेस्क, राजस्थान महिला कल्याण मंडल चूरू की ओर से संचालित परियोजना एक्सिस तो जस्टिस फॉर चिल्ड्रन की ओर से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कैंडल मार्च निकाला गया। संस्थान की जिला समन्वयक रुकैया पठान के निर्देश पर जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित गवर्नमेंट कॉलेज स्तरीय कन्या आवासीय छात्रावास की बालिकाओं को रुकैया पठान ने शपथ दिलवाई।

बाल विवाह कुरीति को मिटाने और उसका विरोध करते हुए मोमबत्ती जलाकर बाल विवाह रोकथाम के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। ब्लॉक कोर्डिनेटर राकेश कल्ला, हनुमान प्रसाद, संस्था के वॉलंटियर्स की ओर से चूरू, तारानगर, सरदारशहर, बीदासर, सुजानगढ़, राजगढ़, रतनगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले 50 गांवों में समुदाय, आवासीय बालिका छात्रावास के बच्चों और महिलाओं के साथ कैंडल मार्च निकालकर शपथ दिलाई। इस दौरान बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की जानकारी दी गई। इस मौके पर संस्था के कपिल भाटी, ज्योति बागड़ी, सुमन चौपड़ा, मुबारिक अली, रिजवान खान, हॉस्टल वार्डन सुशीला और विनोद घिंटाला मौजूद रहे।