Churu प्रदर्शनकारियों ने आयुक्त के खिलाफ की नारेबाजी, आत्मदाह का किया प्रयास

Churu प्रदर्शनकारियों ने आयुक्त के खिलाफ की नारेबाजी, आत्मदाह का किया प्रयास
 
Churu प्रदर्शनकारियों ने आयुक्त के खिलाफ की नारेबाजी, आत्मदाह का किया प्रयास

चूरू न्यूज़ डेस्क, सफाई कर्मचारी भर्ती में सफाई अनुभव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के संबंध में आयुक्त की ओर से पीएफ और वाल्मीकि समाज के अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के विरोध में वाल्मीकि समाज ने अनशन किया। मांगों के समर्थन में सफाई कर्मचारियों ने परिषद के आगे सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान अशोक पंवार एवं प्रदीप चांवरिया ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों और लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका। हालांकि, शुक्रवार शाम को मौके पर पहुंचे एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने अनशन कर रहे युवाओं को पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया।

आयुक्त के खिलाफ की नारेबाजी

सड़क पर जाम लगाने के साथ ही सफाई कर्मचारियों ने आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी दौरान आयुक्त अपनी गाड़ी से निकल गई। तब कांग्रेस के मनोनीत पार्षद अशोक पंवार सहित अन्य लोगों ने पीछे भागकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। आयुक्त के इस तरह से चले जाने से सफाई कर्मचारी आक्रोशित हो गए। प्रदर्शन के दौरान अशोक पंवार व प्रदीप चांवरिया ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मगर मौके पर मौजूद पुलिस व अन्य लोगों ने बीच बचाव किया।  सफाई कर्मचारियों के सड़क पर बैठने के कारण सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने के लिए प्रदर्शनकारियों से समझाइश की, लेकिन वे अड़े रहे।

मौके पर पहुंचे एसडीएम, डीएसपी

मामले को बढ़ता देख एसडीएम बिजेंद्र सिंह और डीएसपी सुनील झाझड़िया मौके पर पहुंचे। दोनों ने आयुक्त और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। डीएसपी और एसडीएम की सुरक्षा के आश्वासन के बाद आयुक्त बाहर जाकर प्रदर्शनकारियों से मिलने को तैयार हो गई। उन्होंने गेट पर जाकर प्रदर्तनकारियों से ज्ञापन लेकर सफाई कर्मचारियों की मांगे सरकार तक पहुंचाने की बात कही। इसके बाद एसडीएम सिंह ने भूख हड़ताल पर बैठे अशोक पंवार एवं प्रदीप चांवरिया को पानी पिलाकर उनका अनशन तुड़वाकर प्रदर्शन समाप्त किया गया।