Churu 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर स्कूल-कॉलेजों में होंगी कई गतिविधियां

Churu 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर स्कूल-कॉलेजों में होंगी कई गतिविधियां
 
Churu 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर स्कूल-कॉलेजों में होंगी कई गतिविधियां

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को जिले भर के स्कूलों, कॉलेजों व शैक्षिक संस्थाओं में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ श्वेता कोचर ने बताया कि निर्वाचन आयोग की तरफ से 25 जनवरी को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम थीम व लोगो जारी किया गया है। उन्होंने आदेश जारी कर जिले के सभी स्कूल, कॉलेजों व शैक्षिक संस्थाओं में वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम थीम आधारित चित्रकला, पेंटिंग, वाद-विवाद, निबंध, गायन आदि कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिए है।

Latest Churu News (चूरू न्यूज़): पढ़ें 11 जनवरी के ताज़ा समाचार दैनिक  भास्कर पर

जारी आदेशानुसार कॉलेज स्तर पर 20 जनवरी को निबंध लेखन, 21 जनवरी को क्विज प्रतियोगिता, 22 जनवरी को हस्ताक्षर अभियान व 23 जनवरी को पोस्टर प्रतियोगिता होगी। वहीं स्कूल स्तर पर 20 जनवरी को निबंध लेखन, 21 जनवरी को वाद-विवाद प्रतियोगिता, 22 जनवरी को रंगोली व 23 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।