Churu सब्जियां महंगी, आलू 40 और टमाटर 80 रुपए किलो पहुंचा

Churu सब्जियां महंगी, आलू 40 और टमाटर 80 रुपए किलो पहुंचा
 
Churu सब्जियां महंगी, आलू 40 और टमाटर 80 रुपए किलो पहुंचा

चूरू न्यूज़ डेस्क, पिछले दिनों तेजी गर्मी से सब्जियों की फसल खराब होने के कारण बीते 15 दिन में शहर की मंडी व बाजार में सब्जियों के भाव दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गए। सब्जियों की नई फसल अभी बाजार में आनी शुरू ही हुई है और गर्मी में खराबे के कारण सब्जी की आवक कम हो गई, जिससे भावों में बहुत ज्यादा उछाल आने लगा है। सब्जी के खुदरा भावों में हुई बढ़ोतरी के कारण रसोई का बजट भी बढ़ गया है।

सब्जी के थोक व्यापारी ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि पिछले 15 दिन से सब्जी की आवक कम हो रही है। आवक के मुकाबले डिमांड ज्यादा होने के कारण सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। वर्तमान में बैंगन 120 रुपए किलो हो गए है, वहीं टमाटर 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं।

अगले 15 दिन में भाव कम होने की संभावना : व्यापारियों के अनुसार इस बार खेतों में हुई सब्जियां तेज गर्मी से झुलसकर खराब हो गई। बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक भी घट गई। इस कारण भाव बढ़े। अब अगले 10 से 15 दिन में मौसमी सब्जियों की आवक बढ़ेगी। वहीं अन्य सब्जी की आवक भी बढ़ जाएगी। फिर भावों में गिरावट आएगी। सब्जी 15 दिन पहले वर्तमान बैंगन 60 120 टमाटर 40 80 मिर्च 40 80 खीरा 40 60 घीया 20 60 प्याज 20 50 आलू 20 40 (भाव खुदरा में रुपए प्रति किलो में )