Diwali से पहले CM Bhajanlal गरीब परिवारों को देंगे सौगात, जानें क्या है खास

Diwali से पहले CM Bhajanlal गरीब परिवारों को देंगे सौगात, जानें क्या है खास
 
Diwali से पहले CM Bhajanlal गरीब परिवारों को देंगे सौगात, जानें क्या है खास
जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में रहने वाली 32 विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जाति के दर-दर घूमने वाले बेघर लोग अपने स्थाई घर का सपना साकार करेंगे। गरीब परिवारों को मुख्यधारा में लाने के लिए भजनलाल सरकार आज रियायती दरों पर जमीन आवंटित करेगी। गांधी जयंती के मौके पर आज सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में दुर्गापुरा टोंक रोड स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान मे आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप मे जयपुर की सांसद मंजू शर्मा उपस्थित रहेंगी। पट्टा वितरण कार्यक्रम एक साथ राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित होगा। राज्य स्तरीय समारोह को समस्त जिलों में होने वाले कार्यक्रमों मे लाइव दिखाया जाएगा। चयनित 10 जिलों के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे।

20711 परिवारों को मिलेगा फ्री प्लॉट

राजस्थान में करीब 20711 परिवारों का चयन किया गया है। जमीन के लिए करीब 33354 आवेदन आए थे। जमीन आवंटित होने के बाद जमीन का बेचान नहीं कर सकेंगे। घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू श्रेणी में शामिल करीब 32 जातियों को इसके लिए पात्र माना है।

इन जिलों में सर्वाधिक पात्र परिवारों का चयन

जिन जिलों में सर्वाधिक पात्र परिवारों का चयन किया गया है उनमें अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, जालोर और पाली है, जबकि चूरू, दौसा, करौली, बांसवाड़ा, धौलपुर और सवाई माधोपुर में सबसे कम पात्र परिवारों का चयन किया गया है।