Churu में कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म, पिता की शिकायत पर मामला दर्ज

Churu में कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म, पिता की शिकायत पर मामला दर्ज
 
Churu में कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म, पिता की शिकायत पर मामला दर्ज
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू जिले के कोतवाली क्षेत्र की एक 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है। महिला थाना इंचार्ज करतार सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दी जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शिकायत में बताया कि रविवार रात को पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे आनन-फानन में जिला राजकीय अस्पताल लाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे गर्भवती बताया। उसका इलाज चल रहा है।

थानाधिकारी करतार सिंह ने आगे बताया कि पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दी कि बीती रात उसकी 19 वर्षीय बेटी की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। ब्लीडिंग अत्यधिक होने पर डीबी अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया है। चिकित्सकों ने उसे गर्भवती बताया।पिता ने इस संबंध में महिला थाने में दुष्कर्म का नामदज मामला दर्ज करवाया है। दर्ज रिपोर्ट में पिता ने बताया की उसकी बेटी ने परिजनों को बताया कि आकाश नाम का व्यक्ति 2 महीने पहले उसे भूतिया बास के एक बंद कमरे में जबरदस्ती ले गया था, जहां दो दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया।आरोपी ने पीड़िता को धमकाया कि अगर दुष्कर्म के बारे में किसी को बताया तो उसके परिवार को जान से मार देगा। डर की वजह से पीड़िता ने यह बात घर वालों से छुपाए रखी, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद जब उसे अस्पताल लाया गया, तब जाकर दुष्कर्म की इस वारदात का पता चल पाया। पुलिस ने आरोपी आरोपी आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।