Hanumangarh विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में आए 23 विद्यार्थियों को बधाई

Hanumangarh विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में आए 23 विद्यार्थियों को बधाई
 
Hanumangarh विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में आए 23 विद्यार्थियों को बधाई

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के एमएससी फाइनल ईयर के एग्जाम में 23 विद्यार्थियों ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में स्थान हासिल किया है। शुक्रवार को कॉलेज कैंपस में इन विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर होमगार्ड की कमांडेंट प्रियंका कड़वासरा ने शिरकत की।

अध्यक्षता बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय ने की। होमगार्ड की कमांडेंट प्रियंका कड़वासरा ने कहा कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए लोकप्रिय है। कॉलेज में सिर्फ हनुमानगढ़ जिले नहीं बल्कि हरियाणा व पंजाब क्षेत्र के स्टूडेंट्स भी विज्ञान संकाय में अध्ययन कर रहे हैं। हर बार टॉप रिजल्ट देना आसान नहीं है लेकिन इस चुनौती को कॉलेज प्रबंधन और यहां के गुरुजन स्वीकार कर रहे हैं और हर बार सफलता का परचम लहरा रहे हैं तो यह गर्व की बात है। डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा कि इतिहास बनाना आसान नहीं है, लेकिन उससे भी कठिन है गौरवशाली इतिहास को बनाए रखना। प्रबंध समिति के चेयरमैन आशीष विजय ने कहा कि यूनिवर्सिटी टॉपर्स को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए प्रबंधन हमेशा तत्पर रहता है।

वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्रशासक परमानंद सैनी,प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, डॉ. मनोज शर्मा व बीएड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी ने कहा कि विज्ञान संकाय में 23 विद्यार्थियों का टॉपर्स सूची में चयनित होना गर्व की बात है। इस दौरान वरीयता सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया।