Ajmer शहर की समस्याओं के विरोध में कांग्रेस पार्षदों ने किया प्रदर्शन
योजनाओं को किया बंद
धरने को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार पिछली सरकार की जनहित योजनाओं को बंद करने में लगी हुई है। जिसका असर आमजन पर पड़ रहा है। द्रोपदी कोली ने सीवरेज की हालत बदतर बताई। निगम एडीए से कच्ची बस्ती की फाइलें नहीं ले रहा। विकास कार्य नहीं हो रहे। प्रदेश सचिव कैलाश झालीवाल आदि ने भी संबोधित किया।
बंद कर रहे काम, बदल रहे नाम : जूली ने कहा कि मौजूदा सरकारें योजनाएं बंद कर रही हैं और सिर्फ नाम बदलने में माहिर हैं।
राजीव गांधी सेवा केन्द्र का नाम बदल दिया। उपचुनाव नतीजों पर उन्होंने कहा कि उतार-चढ़ाव आते हैं। किशनगढ़ टोल पर पूर्व मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ सहित कई कार्यकर्ताओं व नौसर माता मंदिर पर विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता के नेतृत्व में टीकाराम जूली का स्वागत किया। इस मौके पर पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, अब्दुल रशीद शक्ति सिंह रलावता, संपत्ति कोठारी, अकरम कुरैशी, अहमद हुसैन दिलशान मोहम्मद आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, चंदन सिंह, लक्ष्मी धोलखेड़िया, वहीद मोहम्मद, नौरत गुर्जर, लक्ष्मी बुंदेल, काजल यादव, वसीम खान, नरेश सारवान, हामिद चीता आदि धरने में शामिल हुए। संचालन सेवादल के प्रदेश संभाग प्रभारी विजय नागौरा ने किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा के नेतृत्व में किशनगढ़ में नेता प्रतिपक्ष जूली का स्वागत किया गया।स्वागत करने वालों में सागर मीणा, हरीश कुमार,सुरेंद्र जॉनी, ललित कुमार, मुकेश कुमार राजेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।