Karoli टोडाभीम में धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़, पहुंच रहे खरीदार

Karoli टोडाभीम में धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़, पहुंच रहे खरीदार
 
Karoli टोडाभीम में धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़, पहुंच रहे खरीदार

करौली न्यूज़ डेस्क, टोडाभीम कस्बे के ग्रामीण क्षेत्र में आज मंगलवार धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण, वाहन और बर्तनों की जमकर खरीदारी चल रही है । जिसके चलते कस्बे के बाजार गुलजार नजर आए। वहीं इसके साथ-साथ लोगों ने रंग बिरंगी लाइटों और अपने पशुओं को सजाने के लिए पशुओं से संबंधित सजावट की सामग्री की भी खरीदारी की। धनतेरस के अवसर पर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों से विभिन्न प्रकार की सामग्री की खरीदारी के लिए धीरे धीरे भीड़ का जुटना शुरू हो गया है।

बर्तनों की दुकानों पर रही है भीड़

इस दौरान कस्बे में स्थित दुकानों पर लोगों द्वारा खरीदारी की जा रही है। 12:00 बजे तक बाजार में पिछले वर्ष के वजाय कम भीड़ देखने को मिल रही है। धीरे-धीरे 12:00 बजे बाद लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है।वही व्यापारी बोले की इस बार बाज़ार में भीड़ काफी कम है। लोग खरीददार को भी कम आ रहे। बर्तनों व सोने चांदी के आभूषणों की कम बिक्री हो रही है।