Alwar बाला किला बफर जोन में दिखे शावक, टूरिस्ट ने कैमरे में किया कैद

Alwar बाला किला बफर जोन में दिखे शावक, टूरिस्ट ने कैमरे में किया कैद
 
Alwar बाला किला बफर जोन में दिखे शावक, टूरिस्ट ने कैमरे में किया कैद

अलवर न्यूज़ डेस्क, मानसून में सीजन में सरिस्का बंद हैं। लेकिन बाला किला के आसपास के बफर जोन में सफारी चालू हैं। यहां इन दिनों में टाइगर की साइटिंग होती है। एक दिन पहले ही बफर जोन के जंगल बारा लिवारी में टाइग्रेस एसटी 19 के दो शवक नजर आए। जिनके फोटो टूरिस्ट ने कैद किए। आसपास के दो शावक देखे गए। सरिस्का बफर जोन बाला किला के रेंजर शंकर सिंह ने बताया कि बफजर जोन में 7 टाइगर, टाइग्रेस व शावक हैं। जिनमें चार बडे़ टाइगर टाइगेस व तीन शावक हैं। लिवारी के जंगल में शावक की साइटिंग हुई है। कैमरे में एक ही नजर आया। लेकिन वैसे दो शावक टूरिस्ट को दिखे हैं। यहां टाइगर की संख्या बढ़ने पर आए दिन साइटिंग होती है। जिससे टूरिस्ट की संख्या भी बढ़ी है। इस एरिया में टाइगर एसटी 18, टाइग्रेस एसटी 19, टाइग्रेस एसटी 2302 व एसटी 2303 के अलावा तीन शावक हैं। बफर जोन में सुबह 6 बजे से सफारी शुरू हो जाती है। यहां दो रूट बने हुए हैं।

बाला किला बफर जोन लिवारी के जंगल में शावक। - Dainik Bhaskar