Pali में प्रति चक्रवात बनने से सर्दी का असर कमजोर पड़ा, सुबह-शाम सर्दी
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में सर्दी का असर जारी है। सुबह के समय हल्की सर्दी रहती है और दिनएल में गर्मी का असर रहता है। आलम कुछ ऐसा है कि दिन में अभी भी लोग पंखा चलाते है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पाली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया। आलम ये है कि दिन–रात के तापमान में 16 डिग्री का अंतर है। शनिवार सुबह शहर के शिवाजी सर्किल के निकट लोग सर्दी से राहत पाने के लिए अलाव तापते नजर आए। वही चाय की थडियों पर कई लोग सुबह के समय चाय की चुस्कियां लेकर सर्दी से राहत पाने का जतन करते दिखे। सुबह के समय शहर की सड़के सूनी सूनी नजर आई।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान के ऊपर एक एंटी साइक्लोन बनने से सर्दी कमजोर है। जिले में अगले तीन-चार दिन इसी तरह मौसम बने रहने और तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होने की संभावना जताई है। प्रदेश के ऊपर एंटी साइक्लोन बनने से हवा घड़ी की दिशा में घूम रही है। इससे यहां उत्तर से आने वाली हवाओं की अपेक्षा पश्चिमी हवाएं ज्यादा प्रभावी हो रही है। इससे यहां दिन के साथ रात में भी तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज हो रहा है। पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में सर्दी का असर जारी है। सुबह के समय हल्की सर्दी रहती है और दिनएल में गर्मी का असर रहता है। आलम कुछ ऐसा है कि दिन में अभी भी लोग पंखा चलाते है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पाली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया। आलम ये है कि दिन–रात के तापमान में 16 डिग्री का अंतर है।
शनिवार सुबह शहर के शिवाजी सर्किल के निकट लोग सर्दी से राहत पाने के लिए अलाव तापते नजर आए। वही चाय की थडियों पर कई लोग सुबह के समय चाय की चुस्कियां लेकर सर्दी से राहत पाने का जतन करते दिखे। सुबह के समय शहर की सड़के सूनी सूनी नजर आई।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान के ऊपर एक एंटी साइक्लोन बनने से सर्दी कमजोर है। जिले में अगले तीन-चार दिन इसी तरह मौसम बने रहने और तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होने की संभावना जताई है। प्रदेश के ऊपर एंटी साइक्लोन बनने से हवा घड़ी की दिशा में घूम रही है। इससे यहां उत्तर से आने वाली हवाओं की अपेक्षा पश्चिमी हवाएं ज्यादा प्रभावी हो रही है। इससे यहां दिन के साथ रात में भी तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज हो रहा है।