Sawai madhopur जिले में भालू के हमले से दादूपंथी संत घायल

Sawai madhopur जिले में भालू के हमले से दादूपंथी संत घायल
 
Sawai madhopur जिले में भालू के हमले से दादूपंथी संत घायल

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर के भैरू दरवाजा के पास रविवार देर रात के एक भालू ने दादूपंथी संत पर हमला कर दिया। जिससे संत आचार्य हितेश्वानंद गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से संत की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया।

स्थानीय निवासी सत्यनारायण ने बताया कि आचार्य हितेश्वरानंद अवधूत पुत्र स्व. रामसहाय वर्मा पिछले 15 सालों से दादूपंथी आश्रम पर रहे है। बीते दिन उके आश्रम की लाइट खराब थी। जिसके चलते वह आश्रम पर बनी छतरी पर सो रहे थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े दस बजे अचानक एक भालू सीढियों के सहारे छतरी पर आ गया औऱ संत पर हमला कर दिया। हमला होने पर संत के चिल्लाने पर उनके पड़ोसी कमल शर्मा और दिनेश स्वामी मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने हो हल्ला किया। जिससे भालू यहां से भाग गया। हमले से संत के हाथ पैर और सिर में गहरे जख्म हुए है। जिसके बाद दोनों पड़ोसी संत को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से संत की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रैफर कर दिया।

पप्पू लाल योगी (48) ग्राम नीमली खुर्द को एक होटल से अपनी नौकरी पूरी कर देर रात को सरकारी अस्पताल से पैदल वापस अपने घर नीमली खुर्द जा रहा था। इसी दौराम डामर रोड पर एक भालू ने हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे तुरंत जिला अस्पताल सवाई माधोपुर में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी स्थिति ज्यादा नाजुक होने के कारण यहां से डॉक्टर ने उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर रेफर कर दिया। जहां उपचार जारी है।