Dausa 77 नन्हे जलवायु नेताओं ने जलवायु बचाने की शपथ ली
दौसा न्यूज़ डेस्क, भारत स्काउट गाइड के क्लाइमेट लीडर क्लैप और याई लेक प्रोजेक्ट के तहत उपखंड मुख्यालय पर क्लाइमेट लीडर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें 77 नन्हें क्लाइमेट लीडर्स ने जलवायु को बचाने का संकल्प लिया। कार्यशाला का शुभारंभ शिखा उपाध्याय ने किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए स्टेट कॉर्डिनेटर श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अति उपभोक्तावादी संस्कृति को छोड़कर स्वस्थ जीवन शैली अपनानी होगी।
उन्होंने कहा कि पैकेट फूड को छोड़कर बढ़िया खान-पान की आदत डालनी होगी। उन्होंने कहा कि मिशन लाइफ स्टाइल से जीवन जीए और कार्बन फुटप्रिंट को कम कर जलवायु को बचाएं। इस दौरान क्लाइमेट लीडर हर्ष शर्मा ने हाथ धोने का सही तरीका बताया गया। क्लाइमेट लीडर अभिषेक प्रजापत ने मौसम और जलवायु के बारे में जानकारी दी।
बलराम मीना ने जलवायु परिवर्तन में दयाभाव रखकर एक-दूसरे का सहयोग करने की अपील की। वाइस प्रिंसिपल सुनीता गुप्ता ने विद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने का भरोसा दिया। इस दौरान यूनिट लीडर ओमप्रकाश यादव रहे। इस दौरान कार्तिक उपाध्याय, सौम्या शर्मा, आराध्या सैन, शांभवी उपाध्याय को क्लाइमेट एक्शन लीडर के रूप में चुना गया। हर्ष शर्मा ने बताया कि क्लाइमेट चेंज पर बेहतर जानकारी रखने वाले इन नन्हें लीडर को प्रमाण पत्र और बैज से सम्मानित किया जाएगा।