Dausa नगर परिषद की बजट बैठक मे दिवंगत पार्षद को दी श्रद्धांजलि

Dausa नगर परिषद की बजट बैठक मे दिवंगत पार्षद को दी श्रद्धांजलि
 
Dausa नगर परिषद की बजट बैठक मे दिवंगत पार्षद को दी श्रद्धांजलि

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा नगर परिषद बोर्ड की बैठक गुरुवार दोपहर गुप्तेश्वर रोड स्थित अम्बेडकर भवन में शुरू हुई। बैठक में वर्ष 2024-25 का बजट पारित किया जाना था, लेकिन दिवंगत पार्षद मोहन प्रजापत को श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक स्थगित करनी पड़ी. यहां दोपहर करीब ढाई बजे सभापति ममता चौधरी की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई, जिसमें कार्यवाहक आयुक्त मोहर सिंह मीना ने बैठक का एजेंडा बताया. इसी बीच पार्षद सन्नी खान वहां पहुंचे और कुर्सी के सामने टेबल न होने से नाराज होकर जमीन पर बैठ गये. हालांकि, कुछ देर बाद वह दूसरी कुर्सी पर बैठ गए।

इस दौरान पार्षद अलका तिवाड़ी ने कहा कि वरिष्ठ पार्षद के निधन पर दो मिनट का मौन रखा जाना चाहिए. इस पर सभी ने मौन रखकर दिवंगत पार्षद को श्रद्धांजलि दी। इसके तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष पूरण सैनी ने करीब 30 पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त पत्र सभापति को सौंपा, जिसमें श्रद्धांजलि देकर बैठक स्थगित करने की सहमति दी गई. इसके बाद मंच पर बैठी उपसभापति कल्पना जैमन सहित अधिकांश पार्षद बैठक स्थल से चले गए। इस पर कमिश्नर ने कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि वह जल्द ही दोबारा बैठक बुलाएंगे।

सभापति ममता चौधरी ने कहा कि आज बजट बैठक रखी गई थी, जिसके बाद दिवंगत पार्षद को श्रद्धांजलि दी जानी थी, लेकिन विपक्षी पार्षदों ने शुरुआत में ही श्रद्धांजलि दिलवा दी. जिसके चलते बजट बैठक को स्थगित करना पड़ा. कार्यवाहक आयुक्त ने बताया कि पार्षद को श्रद्धांजलि देने के बाद बजट बैठक स्थगित कर दी गयी है. बजट बैठक की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी.