Tonk महाविद्यालय में स्थाई प्रोफेसर की नियुक्ति की मांग

Tonk महाविद्यालय में स्थाई प्रोफेसर की नियुक्ति की मांग
 
Tonk महाविद्यालय में स्थाई प्रोफेसर की नियुक्ति की मांग

टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली के राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान के स्थाई प्राध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर दर्जनों विद्यार्थियों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि देवली महाविद्यालय काफी पुराना है तथा आस-पास के क्षेत्र का सबसे बड़ा महाविद्यालय है। यहां कार्यरत राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक सुमन नागर राजकीय महाविद्यालय नावा (नागौर) में तथा भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक रमेश कुमार राजकीय महाविद्यालय सवाईमाधोपुर में प्रतिनियुक्ति पर हैं। जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है।

विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपकर 15 दिन के भीतर नए प्राध्यापकों की नियुक्ति करने अथवा प्रतिनियुक्ति निरस्त कर देवली महाविद्यालय में पुनः लगाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर प्राचार्य एवं महाविद्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी है। विद्यार्थियों ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कॉलेज शिक्षा आयुक्त एवं जिला कलेक्टर टोंक को भी ज्ञापन भेजा है।

इस दौरान छात्र नेता राम गुर्जर, संदीप प्रजापति, एबीवीपी के पूर्व नगर मंत्री अजय गुर्जर, काशीर, दिलखुश, शंकर, सानिया विश्वास, ज्योति वर्मा, अंजलि वर्मा, नीतू मीना, खुशबू मीना सहित समस्त एबीवीपी कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।