Jhalawar आरटीडीसी होटल में संचालित वाइन शॉप बंद कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Jhalawar आरटीडीसी होटल में संचालित वाइन शॉप बंद कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन
 
Jhalawar आरटीडीसी होटल में संचालित वाइन शॉप बंद कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ शहर के शराब कारोबारियों ने आरटीडीसी होटल में चली रही वाइन शॉप को बंद कराने की मांग की है। कारोबारियों ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, साथ ही दुकान बंद रखकर विरोध जताया। शराब व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि सरकार ने उनके ऊपर कई सख्त नियम लगा रखे हैं। लेकिन शहर की आरटीडीसी होटल में चल रही वाइन शॉप को गारंटी के नियमों के दायरे से बाहर रखा हुआ है। ऐसे में उनके व्यापार पर लगातार प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शराब कारोबारियो ने कहा कि शहर में जनसंख्या के अनुपात में जहां पहले कम दुकानें थी, वहां विभाग ने दुकानों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी ,लेकिन गारंटी के नियमों में कोई ढील नहीं दी। ऐसे में उनका व्यापार करना मुश्किल हो रहा है। ऊपर से आरटीडीसी होटल में भी वाइन शॉप को खोलकर उसे बगैर गारंटी के दायरे में लाकर संचालन किया जा रहा है।

शराब व्यापारियों ने कहा कि यदि इस मामले में विभाग जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं करता तो वो पूरे जिले भर में अपनी दुकाने बंद रखकर अपना व्यापार बंद कर देंगे। झालावाड़ के जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि शराब व्यापारियों ने उन्हें अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया है। जिसे वे सरकार के स्तर पर भेज देंगे। इस दौरान शुभेन्द्र हाड़ा , भरत चौधरी , विवेक हाड़ा , हंसराज पारेता , अशोक, लक्ष्मण गुर्जर व अन्य दुकान लाईसेंसी मौजूद रहे।