Dausa प्रदेश में एमबीसी आरक्षण में विसंगतियों को दूर करने की मांग

Dausa प्रदेश में एमबीसी आरक्षण में विसंगतियों को दूर करने की मांग
 
Dausa प्रदेश में एमबीसी आरक्षण में विसंगतियों को दूर करने की मांग

दौसा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान विशेष पिछड़ा वर्ग आरक्षण संघर्ष समिति व राजेश पायलट किसान संगठन जिला दौसा की महिला कार्यकर्ताओं ने एमबीसी आरक्षण में विसंगतियों को ठीक करवाने की मांग को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मुलाकात की।

राजेश पायलट किसान संगठन के जिलाध्यक्ष एवं राजस्थान गुर्जर महासभा महामंत्री रतन सिंह पटेल के नेतृत्व में मिली महिलाओं ने पायलट से एमबीसी आरक्षण को शीघ्र नवीं अनुसूची में जुड़वाने, सभी सरकारी भर्ती व नियुक्तियों में एमबीसी वर्ग के लिए निर्धारित 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देते हुए शत प्रतिशत पद एमबीसी वर्ग से भरने इसमें किसी प्रकार की कटौती नहीं करने, राजस्थान सरकार व भर्ती एजेंसियों द्वारा बनाए गए ऐसे नियम व उपनियमों को बदला जाए जिसके द्वारा एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत आरक्षण का पूरा लाभ नहीं दिया जा रहा है।

एमबीसी वर्ग को 5 प्रतिशत पदों से वंचित रखने के उद्देश्य से नियम व उपनियम बनाने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। सरकारी भर्ती में एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थी उपलब्ध होने पर उनसे ही पद भरे जाए। कोई पद रिक्त नहीं रखा जाए व अन्य वर्ग से नहीं भरा जाए। एमबीसी वर्ग का उम्मीदवार नहीं मिलने पर बैग लॉग रख जाए। एमबीसी वर्ग के लिए सरकारी भर्तियों में न्यूनतम उत्तीर्ण प्राप्तांक की सीमा नहीं रखी जाए।इस वर्ग के छात्रों को नियमित छात्रवृति दी जाए समेत अन्य मांगों से अवगत कराया। इस दौरान विसंगतियों को ठीक करवाने के लिए बांदीकुई से जयपुर पैदल मार्च के लिए दिशा निर्देश भी प्राप्त किए। इस दौरान रामकेश चौधरी, विनोद देवी, मीरा देवी, ललिता देवी, लकमी देवी, सीता देवी, नर्बदा देवी, सावित्री देवी, पूरण चौधरी, नवीन दायमा, हरसहाय मेंबर, खुशीराम माल, राजेंद्र चंदीला, अशोक चंदीला मौजूद रहे।