Hanumangarh जिले में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने की मांग

Hanumangarh जिले में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने की मांग
 
Hanumangarh जिले में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने की मांग

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, टाउन व जंक्शन में चल रहे शराब की अवैध ब्रांचों व चिट्टे की रोकथाम की मांग को लेकर युवा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन सदस्यों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष विक्रम सिंह रामगढ़िया ने बताया कि टाउन व जंक्शन की शराब की अधिकृत दुकानों के अलावा अवैध ब्रांच खोलकर देर रात्रि तक शराब बेची जा रही है।

स्कूलों, मंदिरों व अस्पतालों की 100 मीटर की दूरी में भी ब्रांचों को चलाया जा रहा है। बीट अधिकारी भी कार्रवाई नहीं कर रहे। इसी के साथ जिले में चिट्टे जैसे भयानक नशा भी अपने पैर मजबूती से पसार चुका है। सभी ने नशा मुक्त हनुमानगढ़ बनाने की दिशा में कार्य करने की अपील की। इस मौके पर केके वर्तीया, विजय सोनी, गोविंद सोनी, चाणक्य, सन्नी कुलार, सद्दाम हुसैन आदि मौजूद थे।