Jhunjhunu एक्शन में विभाग, अवैध खनन और लौह अयस्क के निर्यात की बात मानी
टीम ने जांच में यह पाई अनियमितताएं
खनि अभियंता विजिलेंस सीकर प्रमोद बलौदा ने बताया कि लौह अयस्क की आवंटित खानों में खनन कार्य बंद है। उसके बाद भी रवन्ना काटने का मामला सामने आया है। पापड़ा गांव में सवाईचक भूमि में अवैध खनन पाया गया। कैरोठ की पहाड़ियों में भी आयरन ओर ( लोह अयस्क) का जगह जगह अवैध खनन पाया गया। हालांकि अवैध खनन करती मशीन या कोई स्टॉक उन्हें नहीं मिला। वहीं मणकसास में किसान लीला राम व पोखर मल ने टीम को बताया कि किसानों की बिना सहमति के लीज का एरिया बढ़ा दिया गया, जहां बिना सहमति के खनन किया जा रहा है।
सतर्कता टीम ने खनिज विभाग को यह दिए दिशा-निर्देश
खनिज विभाग विजिलेंस अभियंता प्रमोद बलौदा ने बताया कि झुंझुनूं जिला खनिज अधिकारी को मणकसास की आवंटित लीज में अवैध खनन की दोबारा जांच करने, खनन कार्य बंद होने के बाद भी काटे गए रवन्ना की जांच करने और भू वैज्ञानिकों से जांच करवा कर भूमि के राजस्व की जानकारी लेकर ही लीज आवंटन की प्रक्रिया अपनाए जाने के लिए कहा गया है। खबर प्रकाशित होने के बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर पापड़ा, पचलंगी, कैरोठ आदि जगह अवैध खनन व अवैध निर्गमन की जांच की गई। जांच में अवैध खनन पाया गया। अवैध निर्गमन के लिए अवैध संग्रह केंद्र भी मिले। हालांकि मौके पर अवैध खनन करती मशीन व भंडार नहीं मिला। जांच प्रक्रिया जारी रहेगी व अवैध खनन रोक के लिए कार्रवाई लगातार की जाएगी।