Dholpur बाल विवाह मुक्त भारत के पोस्टर का किया गया विमोचन
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, साल 2014 के नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एवं प्रयत्न संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बयाना ब्लॉक के पंचायत समिति सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला विधिक प्राधिकरण भरतपुर के सचिन अनुतोष गुप्ता एवं बाल अधिकारिता विभाग भरतपुर के अमित अवस्थी की मौजूदगी में बाल विवाह मुक्त भारत के पोस्टर का विमोचन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। परियोजना प्रबंधक शालू ने बताया कि भरतपुर जिले को बाल विवाह एवं बाल तस्करी मुक्त बनाने के लिए यह परियोजना संचालित की जा रही है।
इस काम के लिए भरतपुर जिले के पांच ब्लॉकों में 50 गांव का चयन कर लिया गया है। बुधवार को इन समस्त 50 गांवों में बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई गई। भरतपुर जिले के चयनित गांव में गोष्ठियाँ, रैली, कैंडल मार्च एवं शपथ अभियान के तहत पूरे भरतपुर जिले में सरकार द्वारा संचालित आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता, महिला अधिकारिता विभाग, साथिन, राजीविका संगठन के स्वयं सहायता समूहों एवं पांचों ब्लॉकों के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मुख्य अतिथि अनुतोष गुप्ता ने इस दौरान कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भागीदारी निभानी होगी और नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को खत्म करने में सहयोग प्रदान करना होगा।