Dholpur नींव का हुआ शुभारंभ, खिलाड़ियों में खुशी
इंदिरा गांधी स्टेडियम में मल्टीपर्पज इंडोर हॉल बनने की राह अब खुल गई है। अभी तक खेल संघों के आपसी मतभेद के चलते कार्य एक साल से रूका हुआ था। इंडोर हॉल का कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण होना था। लेकिन राह में विवाद के चलते तय समय सीमा में कार्य शुरू नहीं हो सका। कार्य की समय सीमा समाप्त हो गई तो सरकार के खजाने में इंडोर हॉल की राशि 5 करोड़ पांच लाख वापस लौटने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही थी। जिसको लेकर 5 मई को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की, जिसका शीर्षक मल्टीपर्पज इंडोर हॉल का सपना अधूरा, नगर परिषद ने नहीं दी एनओसी जिसके बाद नगर परिषद ने एनओसी तो बनाने की दे दी। लेकिन विवाद में फिर कार्य उलझ गया। बीते 19 अगस्त को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। जिसका शीर्षक ‘नूराकुश्ती में उलझा, खिलाड़ियों का भविष्य’ से प्रकाशित हुई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने पहल की ओर सभी को एक साथ करके कार्य शुरू कराने की योजना बनाई। फिर एक अगस्त को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की जिसमें ‘नूराकुश्ती को विराम, आस पूरी’ के नाम से प्रकाशित किया। वहीं खेल संघों के अध्यक्ष और सचिव ने बताया कि पहली बार स्टेडियम के इतनी राशि आई, जिससे कायाकल्प किया जाएगा। अब खिलाडिय़ों का भविष्य एक नई उड़ान भरेगा।