Dholpur 10 माह में प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही
ज्ञापन से पहले कांग्रेस पदाधिकारियों की ओर से गांधी पार्क में सभा की जिसमें उन्होंने भाजपा की प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। इस अवसर पर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आमजन की समस्याओं एवं तकलीफ़ में उनके साथ खड़ी है तथा आमजन की समस्याओं को गूंगी बहरी भाजपा सरकार तक पहुंचाना प्रत्येक कांग्रेस जन का कर्तव्य है। विधायक बोहरा ने जिला कलेक्टर से शहर के जलभराव का स्थाई समाधान,सड़कों को दुरुस्त करने,चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस गस्त बढाने, पुराने जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा की दस महीने के शासन के दौरान सरकार कोई निर्णय नहीं ले पा रही है,आमजन त्रस्त है, युवा बेरोजगार और प्रदेश की हालत बद से बद्तर हो गई है। बसेड़ी विधायक संजय जाटव ने कहा कि राजस्थान सरकार मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में प्रदेश सरकार पूर्णतया विफल रही है। सरपंच राजेश सिकरवार, पूर्व प्रधान मोनू जादोन, धर्मेंद्र दिनकर, रामहेत कुशवाहा, सेवादल की जिला अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित ने सरकार को विफल बताया।