Dholpur रबी फसल और सर्दियों के दौरान बिजली की खपत 25% बढ़ी

Dholpur रबी फसल और सर्दियों के दौरान बिजली की खपत 25% बढ़ी
 
Dholpur रबी फसल और सर्दियों के दौरान बिजली की खपत 25% बढ़ी
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर  सर्दी का मौसम और रबी फसल में सिंचाई के कारण बिजली की 25 प्रतिशत खपत बढऩे के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती भी बढ़ गई है। जिससे शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती से किसान खेती के काम को लेकर परेशान हो रहे हैं। ठंड के चलते शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हीटर सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स का प्रयोग ज्यादा होता है, जिस कारण बिजली कटौती में भी वृद्धि देखने को मिल रही है।

रबी फसल और सर्दी का मौसम आते ही बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। जिसका असर शहरी क्षेत्र में कम तो ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। बिजली विभाग किसानों को रबी फसल के लिए थ्री फेस बिजली छह घंटे तो उपलब्ध करा रहा है, मगर इसी दौरान बिजली की बढ़ती खपत को रोकने के लिए छह घंटे तक सिंगल फेस बिजली कटौती कर दी जाती है। जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी के मौसम में धौलपुर जिला में बिजली की खपत सबसे ज्यादा धौलपुर ग्रामीण क्षेत्र, राजाखेड़ा ब्लॉक और सैंपऊ ब्लॉक में बढ़ जाती है। तो वहीं शहरी क्षेत्रों में भी घरों में ब्लोअर, गीजर, हीटर अधिक उपयोग में लाए जाते हैं। शाम के समय अचानक लोड बढ़ जाता है। बिजली को लोढ बढऩे के कारण कभी लाइन ट्रिप होती तो कभी केबिल व तार जल जाते हैं। जिससे ट्रिपिंग के नाम पर भी बिजली कटौती हो रही है। पिछले माह की अपेक्षा दिसंबर माह में जिले में औसतन 25 प्रतिशत अधिक बिजली खर्च हुई।

अगर बिजली खपत की बात की जाए तो सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में बिजली की खपत ज्यादा होता है। क्योंकि इस सीजन में लोग गर्मी से बचाव को लेकर विद्युत उपकरणों का प्रयोग करते हैं। गर्मियों के सीजन में धौलपुर शहर में इस वर्ष प्रतिदिन लगभग 5 लाख यूनिट की खपत हुई थी। तो वहीं अब सर्दियों के सीजन में खपत का आंकड़ा रहा।