Jaipur एकलव्य मॉडल स्कूल पहुंचे ग्रीन बॉक्स कंपनी के निदेशक ने बच्चों को दिए टेक्नोलॉजी टिप्स

Jaipur एकलव्य मॉडल स्कूल पहुंचे ग्रीन बॉक्स कंपनी के निदेशक ने बच्चों को दिए टेक्नोलॉजी टिप्स
 
Jaipur एकलव्य मॉडल स्कूल पहुंचे ग्रीन बॉक्स कंपनी के निदेशक ने बच्चों को दिए टेक्नोलॉजी टिप्स
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर बस्सी के होनहारों से मिलने के लिए आस्ट्रेलिया से ग्रीन बॉक्स आइटी कम्पनी के डायरेक्टर शेन मुलहोलैंड और उनके साथ कैमरून टप्पण और आस्ट्रेलिया के मार्क हीलब्रॉन ने एकलव्य विद्यालय का भ्रमण किया।  बस्सी क्षेत्र मे तकनीक के धुरंधरों के नाम रहा। बस्सी के होनहारों से मिलने के लिए आस्ट्रेलिया से ग्रीन बॉक्स आइटी कम्पनी के डायरेक्टर शेन मुलहोलैंड (जो खुद ऑस्ट्रेलियन आदिवासी है), और उनके साथ कैमरून टप्पण और आस्ट्रेलिया के मार्क हीलब्रॉन ने एकलव्य स्कूल को विजिट किया। स्कूल में तीनों करीब दो घंटे तक रहे, इस दौरान उन्होंने राजस्थानी संस्कृति को जाना और बच्चों को तकनीक से अवगत भी कराया।

ग्रीन बॉक्स आइटी कम्पनी के डायरेक्टर शेन मुलहोलैंड (जो खुद ऑस्ट्रेलियन आदिवासी है), और उनके साथ कैमरून टप्पण और आस्ट्रेलिया के मार्क हीलब्रॉन ने एकलव्य स्कूल को विजिट किया। जयराम का बास के विराज मीना और ऑस्ट्रेलिया में रहे पूर्व आईएएस प्रभु दयाल मीना के अनुरोध पर ऑस्ट्रेलिया से ये सीनियर बिज़नेस लीडर स्कूल आए और स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश चंद मीना ने बताया कि मार्क हीलब्रॉन ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के टिप्स दिए। इस दौरान स्कूल के व्याख्याता जगदीश प्रसाद और मनीता कुमारी ने अंग्रेजी से हिन्दी में परिवर्तन कर बच्चों को जानकारी दी। तीनों ने ही स्कूल के भवन, कक्षा-कक्ष, स्मार्ट बोर्ड, लैब, ई-लाइब्रेरी, लाइब्रेरी और छात्रावास को देखा। टीम ने भारत की संस्कृति, स्कूल स्टाफ, भारतीय व्यंजन और मेह‌मान नवाजी की प्रशंसा की। इस दौरान नवीन कुमार मुकेश यादव धर्म सिंह मीना, रामस्वरूप शर्मा, सोनू नेनिवाल, अंजू मीना, अजय जारेडा, माधो प्रसाद, बलराम मीना, छोइलाल मीना सरोज मीना मौजूद रहे।