Hanumangarh में स्वास्थ्य विभाग को 50 फोल्डिंग व्हीलचेयर दान की

Hanumangarh में स्वास्थ्य विभाग को 50 फोल्डिंग व्हीलचेयर दान की
 
Hanumangarh में स्वास्थ्य विभाग को 50 फोल्डिंग व्हीलचेयर दान की

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड ने शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 50 फोल्डिंग व्हीलचेयर भेंट की है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड की शाखा हनुमानगढ़ ने कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधियों के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 50 फोल्डिंग व्हीलचेयर भेंट की।

डॉ. शर्मा ने बताया कि इन व्हीलचेयर को आवश्यकता के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों में वितरित की जाएगी। यह व्हीलचेयर चिकित्सा संस्थानों पर आने वाले वृद्धजन, दिव्यांग एवं दुर्घटना में घायल नागरिकों के लिए उपयोगी रहेगी।

उन्होंने कंपनी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सीएसआर गतिविधियों के तहत चिकित्सा विभाग को अधिकाधिक संसाधन एवं उपकरण उपलब्ध करवाएं, जो जरूरतमंद लोगों के काम आ सके। इस मौके पर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज कुमार, लखन जाटाव, सुधीर श्रीवास्तव सहित पूरी टीम का व्हीलचेयर भेंट करने के लिए आभार जताया।