Udaipur अर्थ के डॉ. अरविंदर सिंह का अमेरिकी यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के साथ चयन

Udaipur अर्थ के डॉ. अरविंदर सिंह का अमेरिकी यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के साथ चयन
 
Udaipur अर्थ के डॉ. अरविंदर सिंह का अमेरिकी यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के साथ चयन

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के अर्थ डायग्नोस्टिक्स के सीईओ एवं डायरेक्टर डॉ. अरविंदर सिंह को अमेरिकन पुरडु यूनिवर्सिटी में जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में स्कॉलरशिप के साथ चयन हुआ है।अभी हाल ही में आईआईटी कानपुर ने भी स्कॉलरशिप के साथ मशीन लर्निंग तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डॉ. सिंह को एडमिशन दिया था।डॉ. सिंह ने बताया कि जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अमेरिकन यूनिवर्सिटी से करने में अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेक्नोलॉजी सीखने को मिलेगी जो भारत में चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में काफी उपयोगी सिद्ध होगी।

डॉ. अरविंदर ने 168 डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट वर्ष 1989 से 2024 के बीच हासिल किए हैं। उनको मेडिकल साइंस के अलावा मैनेजमेंट, कानून विशेषज्ञ, कॉस्मेटोलॉजी, कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी, डिजीटल मार्केटिंग में भी महारत हासिल है। 168 डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट में 94 एकेडमिक और 74 नॉन एकेडमिक सम्बन्धित विषय हैं।पिछले दिनों ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन और ब्रिटेन पार्लियामेंट में सम्मानित किया गया तो एशिया बिजनेस कॉन्क्लेव सिंगापुर में 'ग्लोबल मास्टर माइंड' तथा भारत में 'बेस्ट ऑफ 100 इंडियंस' की उपाधि भी दी गई।डॉ अरविंदर चिकित्सा विशेषज्ञता, चिकित्सा कानून और व्यवसायिक कौशल का एक अनूठा मिश्रण हैं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड, यूके, अमेरिकन एसोसिएशन, स्वीडन, कनाडा, इजराइल आदि देशों से विभिन्न विषयों में​ शिक्षा प्राप्त की।