IPL 2025 में विदेशी ताकत के साथ देसी दम दिखायेगा द्रविड का दिमाग, देखें कितनी तगड़ी बनी इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम
जयपुर न्यूज़ डेस्क, दो दिन तक चले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन पूरा हो गया है. ऋषभ पंत ने इस बार आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रच दिया. वह अब तक के आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं, बिहार के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन के बाद चर्चा में हैं. वह आईपीएल इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है.IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग जैसे देसी खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे. वहीं, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना जैसे विदेशी खिलाड़ी अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं. आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के खरीदे जाने पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि उसमें अच्छा कौशल है और हमें लगा कि उसके विकास के लिए हम अच्छा माहौल दे सकते हैं. वह हमारे ट्रायल के लिए आया था और उसे देखकर हमें बहुत खुशी हुई.
जोफ्रा ऑर्चर पर लगाया सबसे ज्यादा पैसा
ऑक्शन से पहले टीम ने अपने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2025) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आलराउंडर जोफ्रा आर्चर पर सबसे ज्यादा पैसे लगाए हैं. टीम ने सबसे ज्यादा 12.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर जोफ्रा आर्चर को खरीदा है. इसके अलावा किसी अन्य खिलाड़ी पर ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपये से अधिक की बोली नहीं लगाई.आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रायल्स की टीम में कुल 8 गेंदबाज हैं. तुषार देशपांडे, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल और महेश तीक्ष्णा जैसे शानदार गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है.
Your Royals of 2025. Built. Assembled. RReady! 💗🔥 pic.twitter.com/omIXIDQsF6
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 25, 2024
रिटेन किए गए बल्लेबाजों के अलावा ऑक्शन में नीतीश राणा और वैभव सूर्यवंशी के रूप में दो नए बल्लेबाज को खरीदा गया है. नीतीश राणा 2016 में अपने डेब्यू के बाद से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 107 आईपीएल मैचों में 28.34 की औसत से 2,636 रन बनाए हैं.
रिटेन किए गए खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल : 18 करोड़
संजू सैमसन: 18 करोड़
ध्रुव जुरेल : 14 करोड़
रियान पराग: 14 करोड़
शिमरोन हेटमायर: 11.00 करोड़
संदीप शर्मा : 4.00 करोड़
ऑक्शन में खरीद गए खिलाड़ी
जोफ्रा आर्चर : 12.50 करोड़
तुषार देशपांडे: 6.50 करोड़
वानिंदु हसरंगा: 5.25 करोड़
महेश तीक्षाना : 4.40 करोड़
नीतीश राणा : 4.20 करोड़
फजलहक फारूकी : 2.00 करोड़
क्वेना मफाका : 1.50 करोड़
आकाश मधवाल : 1.20 करोड़
वैभव सूर्यवंशी : 1.10 करोड़
शुभम दुबे : 80 लाख
युद्धवीर सिंह : 35 लाख
अशोक शर्मा : 30 लाख
कुमार कार्तिकेय : 30 लाख
कुणाल सिंह राठौड़ : 30 लाख