शराबी बाप ने मासूम बच्चियों को दी दर्दनाक सजा, लोगों की कांप उठी रूह, जानें मामला
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के धौलपुर जिले में निहालगंज थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. मामला है कि एक कलयुगी पिता ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया, उसने गुस्से में अपनी ही दो मासूम बेटियों को गर्म चिमटे से दाग कर यातनाएं दी. सूचना के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम पहुंची और दोनों बच्चियों को रेस्क्यू कर लिया. जिसके बाद उन्हे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार,आरोपी पिता एक शराबी बताया जा रहा है. इसकी इन्ही हरकतों की वजह से पत्नी पहले ही छोड़कर चली गई थी.
टीम को रोती हुई मिली बच्चियां
चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक अधिकारी हरविंदर शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली की शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र में एक पिता अपनी दो बच्चियों के साथ मारपीट कर रहा है और उन्हे गर्म चिमटे से जलाकर यातनाएं दे रहा है. बच्चियों में एक की उम्र डेढ़ साल है और दूसरी की 3 साल है. आगे अधिकारी ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब हालातों का जायजा लिया तो दंग रह गए. दोनों मासूम बच्चियां पिता की यातनाओं से बुरी तरह घायल हो गई थी और जोर-जोर से रो रही थी.
बच्चियों को भेजेंगे शिशु गृह
घटना के बाद दोनों बच्चियों को रेस्क्यू बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है.वहीं आरोपी पिता घटना को अंजाम देकर घर से फरार हो चुका है. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया दोनों बच्चियां काफी छोटी है. बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन की देखरेख में इन बच्चियों का उपचार कराया जा रहा है. बच्चियों के सर्वोत्तम हित को देखते हुए उपचार कराने के बाद शिशु गृह में शिफ्ट किया जाएगा. आरोपी पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है.