Churu ट्रैक दोहरीकरण के चलते फुलेरा-डेगाना रूट की 6 ट्रेनें 26-27 को चूरू-सीकर होकर चलेंगी

Churu ट्रैक दोहरीकरण के चलते फुलेरा-डेगाना रूट की 6 ट्रेनें 26-27 को चूरू-सीकर होकर चलेंगी
 
Churu ट्रैक दोहरीकरण के चलते फुलेरा-डेगाना रूट की 6 ट्रेनें 26-27 को चूरू-सीकर होकर चलेंगी

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना रूट के नावां सिटी-गोविंदी मारवाड़ स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. ऐसे में रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनों का रूट बदल दिया है, जो 26-27 अप्रैल को सीकर रूट से चलेंगी. इन ट्रेनों का ठहराव चूरू-सीकर स्टेशन पर भी होगा। रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 14863, वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन 26 अप्रैल को वाराणसी सिटी परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ़-डेगाना होकर संचालित होगी। रास्ते में यह ट्रेन रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ और लाडनूं स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 14854, जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन 27 अप्रैल को जोधपुर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ़-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर ट्रेन 27 अप्रैल को जैसलमेर से परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर-जयपुर होकर संचालित होगी। रास्ते में यह ट्रेन चूरू, सीकर, रतनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर ट्रेन 27 अप्रैल को जयपुर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर पर संचालित होगी। रास्ते में यह ट्रेन रींगस, सीकर और चूरू स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर से रवाना होकर डेगाना-रतनगढ़-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी। रास्ते में यह ट्रेन रतनगढ़, चूरू, सीकर, रींगस स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल को भोपाल से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ़-डेगाना पर संचालित होगी। रास्ते में यह ट्रेन रींगस, सीकर, चूरू और रतनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी.