Dungarpur डिस्कॉम पर नगर परिषद का 2 करोड़ रुपए से अधिक बकाया

Dungarpur डिस्कॉम पर नगर परिषद का 2 करोड़ रुपए से अधिक बकाया
 
Dungarpur डिस्कॉम पर नगर परिषद का 2 करोड़ रुपए से अधिक बकाया

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर  नगर परिषद के डिस्कॉम पर दो करोड़ से ज्यादा बकाया है। इसके चलते मंगलवार को डिस्कॉम ने बादल महल, मैरिज भवन, अटल बिहारी सामुदायिक भवन के कनेक्शन काट दिए। हालांकि देर शाम को बातचीत के बाद फिर से कनेक्शन जोड़ दिए गए। परिषद की रोडलाइट और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का बकाया है। डिस्कॉम की ओर से नगर परिषद को नोटिस भी दिए जा रहे है।

नगरपरिषद का 1 करोड़ 95 लाख 56 हजार 584 रुपए का बिल सिर्फ रोड़ लाइट का बाकी है। वहीं करीब 11 लाख रुपए परिषद के व्यावसायिक संस्थाओं के बाकी है। रोड लाइट की राशि तो पिछले डेढ़ साल से बकाया है। इस गत वित्तीय वर्ष करीब एक करोड़ 70 लाख बाकी है। वहीं इस साल अप्रेल से लेकर नवम्बर तक 25 लाख रुपए बकाया है। नगरपरिषद के समय पर लाइट का बिल नहीं भरने का खामियाजा शहरवासी उठा रहे हैं। शहर के मेरिज हॉल में विवाह समारोह के लिए नगरपरिषद जनरेटर से बिजली सप्लाई की जा रही है। शहर के एक नागरिक ने विवाह समारोह के लिए 26 और 27 नवंबर को 91 हजार रुपए में मैरिज हॉल बुक कराया था।

सोमवार को परिषद के मैरिज हॉल का कनेक्शन काट दिया। इसके कारण सुबह परिषद ने 30 लीटर डीजल डालकर पार्टी को लाइट उपलब्ध कराई। यह केवल 4 घंटों में ख़त्म हो गया। बात करने पर परिषद कार्मिकों ने पार्टी को गुमराह किया और कहा कि अभी विद्युत का शट डाउन चल रहा है तो लाइट आ जाएगी। जल्दी इसलिए अभी जरूरत हो तो आप लोग डीजल ले आओ। जब परिषद में संपर्क किया तो पता चला कि मैरिज हॉल कनेक्शन काटा जा चुका है।उदयपुर रोड पर जिला कलेक्टर के निवास के सामने पंचायत के क्वार्टर्स बने हुए है। जिसमे जिला प्रमुख, एमएलए और प्रधान के क्वार्टर्स है। इसमें जिला प्रमुख का करीब 90 हजार और एमएलए का करीब 60 हजार रुपए बकाया चल रहा है। देर शाम को आयुक्त लोकेश पाटीदार ने विद्युत निगत को मौजूदा परिस्थितियां बताने के साथ शीघ्र इस दिशा में समाधान करने के आश्वासन बाद विद्युत निगम ने मैरिज हॉल में विद्युत कनेक्शन को जुड़वाया।