Dungarpur दिन में उमस, शाम को झमाझम बारिश, मिली राहत
देहात में भी बरसी राहत
थाणा. गांव मे शुक्रवार दोपहर से आसमान मे बादलो ने डेरा डाल लिया। करीब चार बजे हल्की हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो आधे घंटे तक चला। बारिश के साथ ही मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों की बालकनी से मौसम का आनंद लेते नजर आए। दूसरी और धान की फसल को मानो संजीवनी मिली गई है।बारिश से किसानों के चेहरों पर फिर से रौनक आ गई। धान की फसल के लिए बारिश अमृत के समान है। लालशंकर पटेल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने से फसल सूख रही थी। अधिकांश किसान पानी की मोटर से पानी चलाने के बावजूद भी खेत में नमी नहीं हो पा रही थी, लेकिन बारिश से फसल को राहत मिली है।
बनकोड़ा कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार दोपहर में बादलों की गर्जना के बीच झमाझम बारिश हुई । पिछले दो दिन से लोग उमस से भी परेशान थे । ऐसे में बरसात से राहत मिली। बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। क्षेत्र में अभी भी तालाब रीते हुए है। भीलूडा पांच दिन से तेज गर्मी के बाद गांव सहित आसपास क्षेत्र में लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार को एक घंटे तक तेज बरसात हुई। जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली। कृषकों से मिली जानकारी के अनुसार इस बारिश से सोयाबीन की फसल को भी काफी फायदा हुआ।
पीठ सीमलवाड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को दिनभर उमस भरी गर्मी रही। सुबह में आसमान में बादल रहे। शाम को 4 बजे बाद तेज गति से लगातार डेढ़ घंटे से बरसात होती रही। इससे सड़कों पर पानी तेज बहाव रहा। जलाशयों में पानी की आवक होने से ओवरलो रहे।सीमलवाड़ा शुक्रवार शाम को दिनभर तेज गर्मी के बाद में आकाश में काले बादल मंडराने के साथ में रिमझिम बारिश का दौर प्रारंभ हुआ।