Dungarpur विद्यार्थियों की सर्वेक्षण की तिथि आई, संस्थाप्रधानों की नींद उड़ाई
बोर्ड पर ही हल होते हैं फिर प्रश्नपत्र
आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा प्रश्न बैंकों का निर्माण कर शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड किया है। आरएससीईआरटी द्वारा विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय स्तर पर प्रश्नबैंक को डाउनलोड कर विद्यार्थियों को वितरण किया जाए। पर, बजट आवंटित नहीं किया है। करीब 60 पेज की बुकलेट की फोटो प्रति विद्यार्थियों को वितरित करने जितना बजट स्कूलोें और खासकर प्राथमिक स्कूलों के पास बजट नहीं है। ऐसे में प्रश्नपत्र बोर्ड पर हल करवाने का ही विकल्प अपनाया जा रहा है।
परीक्षा से तय होगी रैंक
राष्ट्रीय सर्वेक्षण के तहत कक्षा तीन व छह के विद्यार्थियों की हिन्दी, गणित व पर्यावरण विषय की डेढ घंटे व कक्षा नौ के विद्यार्थियों की हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक में से किन्हीं तीन विषयों की दो घंटे की परीक्षा होगी। ओएमआर आधारित परीक्षा में विद्यार्थियों को पिछली कक्षा के स्तर के प्रश्नों के जवाब देने होंगे। परीक्षा के आधार पर ही राज्यों व जिलों को रैंक दी जाएगी।