Jodhpur यूएसडीटी की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग का संदेह, ईडी ने मारे छापे

Jodhpur यूएसडीटी की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग का संदेह, ईडी ने मारे छापे
 
Jodhpur यूएसडीटी की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग का संदेह, ईडी ने मारे छापे
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर करोड़ों रुपए की क्रिप्टो करंसी (यूएसडीटी) की ऑनलाइन खरीद-फरोत में मनी लॉन्ड्रिंग का संदेह होने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को सांगरिया के राधा कृष्ण विहार स्थित मकान में दबिश दी। इससे वहां हड़कप मच गया। तलाशी में 37.50 लाख रुपए और सपत्ति व मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी अन्य दस्तावेज मिले हैं। देर रात तक तलाशी चल रही थी।सूत्रों के अनुसार राधा कृष्ण विहार निवासी राकेश चौधरी के यूएसडीटी की ऑनलाइन खरीद-फरोत में लिप्त गिरोह से जुड़े होने के सुराग मिले। खातों में पिछले कुछ समय से बड़ी राशि का लेन-देन होने का पता लगा था। इसकी जांच करने पर राकेश से तार जुड़े। ईडी ने सर्च वारंट के साथ गुरुवार सुबह राकेश के मकान में दबिश दी। ईडी अधिकारियों व कर्मचारियों ने तलाशी शुरू की। देर शाम तक मकान से 37.50 लाख रुपए, सपत्ति संबंधी और यूएसडीटी की खरीद-फरोत से जुड़े कुछ दस्तावेज मिले। जिनकी जांच की जा रही है। ईडी ने तलाशी में अनेक डिजिटल उपकरण भी जब्त किए हैं। फिलहाल ईडी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है।

बरतें ये सावधानी

● बैंक के बचत या सेविंग खाते व उसके नबर के बारे में किसी भी अनजान व्यक्ति को जानकारी न दें।

● बैंक खाते के संबंध में जमा करवाए दस्तावेज में अपने परमानेंट मोबाइल नबर ही लिखें।

● खाते में लेन-देन संबंधी कोई एसएमएस न आए तो समय-समय पर बैंक जाकर जानकारी लेवें।

● खाते की किसी भी अनजान एन्ट्री के संबंध में तुरंत बैंक अधिकारी या पुलिस को सूचित करें।