Karauli निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने रैली निकालकर जताया विरोध

Karauli निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने रैली निकालकर जताया विरोध
 
Karauli निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने रैली निकालकर जताया विरोध

करौली न्यूज़ डेस्क, विद्युत निगम में कार्यरत अभियंताओं, तकनीकी कार्मिकों एवं मंत्रालयिक कार्मिकों ने विभाग में बढ़ते निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को धरना दिया तथा ज्ञापन सौंपा। कार्मिकों ने विद्युत निगम कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली तथा प्रदर्शन किया। जिला कलक्टर व एसई को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार से विद्युत निगम में निजीकरण रोकने की मांग की है। साथ ही सरकार द्वारा मांगों पर शीघ्र अमल नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के अजय कुमार व रामरूप आदि ने बताया कि निगम में विभिन्न कार्यों के नाम पर लगातार निजीकरण बढ़ता जा रहा है। कार्मिक लंबे समय से निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। निगम में बढ़ते निजीकरण के कारण कार्मिकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को विद्युत निगम कार्मिकों ने निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्मिकों ने निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसई को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कार्मिक रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। रैली के दौरान कार्मिक हाथों में विभिन्न मांगों की तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे।

विरोध प्रदर्शन कर कार्मिकों ने विभाग में बढ़ते निजीकरण को रोकने, विद्युत ग्रिड के ऑपरेटर को ठेके पर नहीं देने, प्रदेश के पांचों विद्युत वितरण निगमों में कार्यरत कार्मिकों को ओपीएस सुविधा का लाभ देने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान कार्मिकों ने राज्य सरकार पर मांगों की लगातार अनदेखी करने का आरोप भी लगाया है। ज्ञापन सौंपकर उन्होंने कार्मिकों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान धीरज शर्मा, उमेश शर्मा, शेर सिंह, कैलाश, शैलेंद्र, लहरी, रवि, महेश, अशोक, नितिन सहित बड़ी संख्या में कार्मिक मौजूद थे।