Udaipur विकास प्राधिकरण की 25 हजार फीट जमीन से हटाया अतिक्रमण

Udaipur विकास प्राधिकरण की 25 हजार फीट जमीन से हटाया अतिक्रमण
 
Udaipur विकास प्राधिकरण की 25 हजार फीट जमीन से हटाया अतिक्रमण

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) ने शनिवार को राजस्व ग्राम लखावली में नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर के नाम दर्ज जमीन पर अतिक्रमण कर कमरे, स्विमिंग पूल आदि व्यवसायिक निर्माण कर होटल रेस्टोरेन्ट संचालित करने पर कार्रवाई की।

आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि उक्त निर्माण को पूर्व में रूकवाया गया एवं निर्माण नहीं करने के लिए पाबन्द किया गया था लेकिन इस उपरान्त भी मौके पर चोरी छीपे निर्माण कर लिया गया था।

इस अतिक्रमण के विरूद्व प्राधिकरण अधिनियम-2023 की धारा 70 के तहत भी कार्रवाई की गई। इस उपरान्त भी अतिक्रमी द्वारा मौके पर अनवरत निर्माण चालू रखा गया। प्राधिकरण खाते की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को आज मौके से यूडीए की टीम ने हटा दिया गया। उक्त भूमि का क्षेत्रफल लगभग 25,000 वर्गफीट था। उक्त भूमि की बाजार दर कीमत करीब 2 करोड रुपए है।

टीम में तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा भू-अभिलेख निरीक्षक बाबूलाल तेली, पटवारी दीपक जोशी, सूरपालसिंह सोलंकी, ललित पटेल और होमगार्ड साथ थे।