Jalore समस्याओं को लेकर किसानों के साथ पूर्व मंत्री ने दिया धरना
उपखण्ड क्षेत्रों में 2478 किसानों ने कृषि कनेक्शन की डिमाण्ड राशि जमा करवाए करीबन दो वर्ष हो गए हैं उन किसानों के विद्युत कनेक्शन का सामान उपलब्ध नहीं किया जा रहा हैं। सांचोर जिले के समस्त उपखण्डों में करीबन 4700 उपभोक्ताओं ने घरेलू कनेक्शन की पत्रावलियों के डिमाण्ड राशि विभाग में दो वर्ष पूर्व जमा करवाई हुई हैं जिसके पोल, केबल व ट्रांसफार्मर सहित सामग्री विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं। सांचौर, भादरूणा, चितलवाना में कृषि कनेक्शन के 100-100 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं और विभाग में करीब डेढ़-दो माह पूर्व जमा करवाया हुआ है। सांचौर शहर में फ्लाइओवर का निर्माण धीमी गति से होने व निर्माणाधीन कार्य पर पानी नहीं डालने के कारण पूरे दिन मिट्टी उड़ने से सभी व्यापारी व आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। ज्ञापन में बताया कि मांगों को नहीं मानने पर सात दिन बाद जिला कलक्ट्रेट पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।