Jhunjhunu छापोली में खनन पट्टे को लेकर को लेकर खनिज अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

Jhunjhunu छापोली में खनन पट्टे को लेकर को लेकर खनिज अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण
 
Jhunjhunu छापोली में खनन पट्टे को लेकर को लेकर खनिज अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू उदयपुरवाटी उपखंड के गांव छापोली में आवंटित खनन पट्टे में हो रहे अवैध खनन की ग्रामीणों की ओर से शिकायत किए जाने के बाद भी खनिज अभियंता से मांगी गई जांच रिपोर्ट नहीं भेजने कका मामला सामने आया है। अधिक्षण खनिज अभियंता, खान एवं भू विज्ञान विभाग जयपुर की ओर से खनन पट्टा 552/11 मैसर्स छापोली माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड को खंडित किए जाने के संबंध में खनिज अभियंता झुंझुनूं से रिपोर्र्ट मांगी गई थी। लेकिन उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट नहीं भेजी गई। अधीक्षण अभियंता खनिज जयपुर की ओर से 25 अप्रेल 2024 को खनिज विभाग झुंझुनूं के खनिज अभियंता को ई-मेल भेजा गया था कि शिकायतों के समस्त बिंदुओं की आप स्वयं या सहायक खनिज अभियंता से कराकर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई कर विस्तॄत जांच रिपोर्ट 29 अप्रेल 2024 तक भेजने के ेलिए कहा गया। लेकिन फिर भी रिपोर्ट नहीं भेजी गई। इस पर अधीक्षण अभियंता ने फिर से नोटिस भेजकर तीन मई तक स्पष्टीकरण मांगा।

पट्टा खंडित करने का हो चुका निदेशालय से अनुमोदन

खनिज अभियंता झुंझुनूं को नोटिस भेजकर मांगे गए स्पष्टीकरण में बताया गया है कि उक्त खनन पटटा इस कार्यालय में खंडित करने के लिए विचाराधीन है। निदेशालय से भी इसका अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। इसमें अवैध खनन पर कार्रवाई से बचने के लिए खनन पटटा खंडित करवाने की कार्रवाई का उल्लेख किया गया। नोटिस में बताया गया है कि उक्त मामले में कार्रवाई नहीं होने पर स्वयं जिमेदार होंगे।  नहीं अभी मामले में कुछ नहीं किया गया है। अभी रिपोेर्ट उच्चाधिकारियों को नहीं भेजी गई है। कल-परसों में कार्रवाई कर रिपोर्ट भेज दी जाएगी।