Bhilwara खेत पर कार्य के दौरान किसान की तबियत खराब , मौत

Bhilwara खेत पर कार्य के दौरान किसान की तबियत खराब , मौत
 
Bhilwara खेत पर कार्य के दौरान किसान की तबियत खराब , मौत

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में खेत में काम करते किसान की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला जिले के मांडल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मांडल थाना इलाके के गांव हिसनिया निवासी किसान भंवर सिंह (47) पुत्र भारत सिंह राठौड़ बुधवार को अपने खेत पर गया था। देर शाम तक जब भंवर सिंह खेत से घर नहीं लौटा तो परिजन खेत पहुंचे। जहां वह बेहोशी की हालत में मिला।

परिजन भंवर सिंह को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भतीजे इंद्र सिंह ने बताया- मेरे ताऊजी कल बुधवार को अपने घर से कृषि कार्य के लिए खेत पर गए थे। शाम करीब 5-6 बजे तक भी जब वो घर पर नहीं लौटे तो हम लोगों ने ढूंढते हुए खेत पर पहुंचे। वहां वे बेहोश हालत में थे।

हम उन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने भंवर सिंह का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।