Hanumangarh सरसों का सैंपल वापस न करने पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

Hanumangarh सरसों का सैंपल वापस न करने पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
 
Hanumangarh सरसों का सैंपल वापस न करने पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ टाउन धान मण्डी में लैब में जांच के लिए लाए गए सरसों के सैंपल वापस नहीं देने से आक्रोशित किसानों ने गुरुवार को धरना देकर रोष जताया। उन्होंने लैब के कम्प्यूटर ऑपरेटर पर सैंपल के लिए लाई गई सरसों रखकर उसे मण्डी में बेचने का आरोप लगाया। इस दौरान कम्प्यूटर ऑपरेटर और किसानों की मध्यस्ता करने पहुंचे एक वार्ड पार्षद और किसानों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। किसानों ने कम्प्यूटर ऑपरेटर को हटाने की मांग की।

सूचना मिलने पर कृषि उपज मण्डी समिति सचिव सीएल वर्मा मौके पर पहुंचे और आक्रोशित किसानों से समझाइश की। सचिव की ओर से ऑपरेटर को हटाकर मंडी के नियमित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने पर आक्रोशित किसान शांत हुए और धरना उठा लिया। किसान काकासिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति हनुमानगढ़ टाउन में लैब पर किसानों के सरसों के सैंपल निकलवाने पर किसानों को सरसों वापस नहीं दी जा रही। किसानों ने गुरुवार को लैब की जांच की तो वहां से 40 किलोग्राम सरसों बरामद हुई, जो किसानों से सैंपल निकलवाने पर ली गई है।

इसके अलावा यह भी आरोप लगाया कि उन्हें पता चला है कि 28.56 क्विंटल सरसों बाजार में बेची जा चुकी है। इसका पता चलने पर कम्प्यूटर ऑपरेटर ने एक वार्ड पार्षद को मौके पर बुलाकर उन्हें धमकाया। उन्होंने मांग की कि लैब पर लगाए गए अनिल लाम्बा, रोहित कुमार को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

उधर, मण्डी समिति सचिव सीएल वर्मा ने बताया कि किसान सरसों का सैंपल निकलवाने के लिए मण्डी में लैब में आते हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें सैंपल वापस नहीं दिया जाता है। लैब में काम करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर पर सरसों बेचने की भी शिकायत किसानों ने की। मामले की जांच करवाई जाएगी। इस सम्बंध में मण्डी के कार्मिक को पाबंद कर दिया है कि किसान को उसका सैम्पल वापस दिया जाए। कम्प्यूटर ऑपरेटर की जगह मण्डी के स्थाई कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। इस मौके पर कुलदीप सिंह, निरवैर सिंह, गुरजंट सिंह सहित कई अन्य किसान मौजूद थे।