Jaipur सड़कों पर जानलेवा गड्ढे, अब भी नहीं हुआ सुधार

Jaipur सड़कों पर जानलेवा गड्ढे, अब भी नहीं हुआ सुधार
 
Jaipur सड़कों पर जानलेवा गड्ढे, अब भी नहीं हुआ सुधार

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर-आगरा राजमार्ग से गुजर रही सड़क पर बारिश के बाद गहरे गड्ढे हो गए है, जिनसे आए दिन वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। बावजूद इसके वाहन चालक इन टूटी सड़कों के बीच से निकलने के लिए मजबूर हैं।खानिया होकर अंडरपास से आने वाले भारी वाहनों से टोल तो वसूला जा रहा है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। क्षतिग्रस्त सड़क पर हो रहे गड्ढ़ों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। वहीं, कानोता, बस्सी, प्रेमनगर के स्थानीय लोगों ने बातचीत में बताया कि सड़क पर बने गड्ढ़ों में कई वाहन पलट चुके है और क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।

सैकड़ो ई-रिक्शा, यात्रियों की जान जोखिम में

कानोता, बस्सी, प्रेमनगर सहित कई जगहों से आने वाले ई-रिक्शे में सवार यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं। कई बार गड्ढे में टायर फंसकर ई-रिक्शा पलट कर गिर जाता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है, कि बदहाल सडक़ों को सही करने के लिए संबंधित प्रशासन को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। नेशनल हाईवे पर सुरंग से पहले सड़क पर बने गडढ़ों से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, वाहन में भी नुकसान हो जाता है।  आगरा रोड पर सुरंग से पहले सड़क पर बने गड्ढों से सफर मुश्किल भरा रहता है। बारिश के समय हालात काफी खराब हो जाते है, जिमेदार सड़क पर बने गड्ढों की सुध ले तो राहत मिले।